News24hourshub

Shamita Shetty रेस्टोरेंट के खड़ी थी बाहर, एक शख्स ने किया ये काम, फिर हुआ कुछ ऐसा...

फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को डिनर और लेट नाईट की पार्टी में स्पॉट कर दिया जाता है और उन्हें पार्टी करने का बहुत शोक भी है और शमिता शेट्टी को पार्टी गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। वह शुक्रवार के दिन कुछ ऐसा हुआ कि जिसे देखकर लोग रह गए दंग।
 | 
Shumita shetty

News 24Hours Hub: जब शमिता कार का वेटकरवा रही थी तो तभी एक इंसान उन्हें अपनी बाहों में जकड़ लिया और उसे उठा कर गाड़ी के पास ले गया और उसे चूमकर अलविदा कह दिया, उस शख्स को देख कर एक्ट्रेस शमिता शॉक्ड हो गई और वह मौजूद लोगो के होश उड़ गए।

एक  शख्स की बाहो में भरी शमिता

बता दें कि  शमिता  कार का वेट कर रही थी तो जो सक्श उन्हें उठा कर गाड़ी तक ले गया था वह कोई और नहीं बल्कि आमिर अली है।आमिर को देखकर वह थोड़ी असहज हो गई 

लेकिन आमिर उन्हें बाहों में उठा कर कार तक ले गए और वहा खड़े लोग ये सब कुछ देख कर दग रह गए  फिर एक किस की उसके बाद उन्हें विदा कर दिया। 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

जिसमें जो सोशल मीडिया के यूजर्सआमिर को शमिता का बॉयफ्रेंड कह रहे हैं।
है क्युकी इन दोनों की बॉन्डिंग काफी सुंदर है। 

सोशल मीडिया यूजर्स ये अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के बीच बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन है  ,  जैसे आमिर उन्हें अपनी बहो  में भर कर ले जा रहे है ऐसा लग रहा है की दोनों अच्छे रिलेशनशिप में है।