News24hourshub

लॉकअप season 2 में कंगना की जेल में कैद होगा हंक डॉक्टर, जानें नई सिजन की शुरवात कैसी होगी

उमर रियाज  एक वेल क्वालिफाइड डॉक्टर हैं, लेकिन फिलहाल वो एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अपने कदम जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं. उमर रियाज पिछले साल सलमान खान के हिट रियलिटी शो बिग बॉस 15 में दिखने में मिले  थे. अब आपको  लॉकअप में देखने को मिलेंगे .
 | 
lock up seasion 2

News 24Hours Hub: लॉकअप की जेल के दरवाजे खुलने वाले हैं और एक बार फिर कई सितारे जेल के अंदर  दिखेंगे.,आपने सही सुना. लेकिन ये कोई आम जेल नहीं है, बल्कि बॉलीवुड की धांसू  एक्ट्रेस कंगना रनौत की जेल है. कंगना अपना शो लॉक-अप एक बार फिर से लेकर आ रही हैं. शो में शामिल होने वालों की लिस्ट में बिग बॉस 15 के हैंडसम हंक उमर रियाज का नाम चर्चा में बना हुआ है. साथ ही अब लॉकअप  में आपको दिखेगे 

बिग बॉस में दिखे थे उमर

उमर रियाज कहने तो एक वेल क्वालिफाइड डॉक्टर हैं, लेकिन फिलहाल वो एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अपने कदम जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं. उमर रियाज पिछले साल सलमान खान के हिट रियलिटी शो बिग बॉस 15 में दिखे थे. शो में उमर का गेम ज्यादा खास नहीं था. वो अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाए थे.


पॉपुलैरिटी के मामले में एमसी स्टैन बने नंबर वन!

उमर रियाज बिग बॉस में हमेशा ग्रुप में खेलते दिखे. उन्होंने फ्रंट फुट पर आकर कभी अपना गेम नहीं खेला. शो के होस्ट सलमान खान ने कई बार उमर को वेक अप कॉल भी दिया, लेकिन उमर के गेम में कोई बदलाव नहीं दिखा था.

बिग बॉस में दिखाया एग्रेशन

उमर रियाज बिग बॉस 15 में कई बार अपने गुस्से और एग्रेसिव बिहेवियर को लेकर भी लोगों के निशाने पर रहे हैं. सलमान खान से भी उन्हें फटकार पड़ी थी. शो में धक्का-मुक्की करने की वजह से उमर को बीच शो से बाहर कर दिया गया था. शो से बाहर आने के बाद उमर रियाज मेकर्स से खुलेआम पंगा लेते दिखे थे. उमर ने अपने एलिमिनेशन को अनफेयर बताया था. उनका कहना था कि शो में कई लोग फिजिकल हुए हैं, लेकिन सेकेंड चांस दिया गया है, लेकिन उन्हें दूसरा मौका क्यों नहीं मिला.


लॉक अप में धमाल मचाएंगे उमर?

इस बार उमर रियाज के कंगना रनौत के शो लॉक-अप में जाने की चर्चा है. हालांकि, उमर रियाज ने शो में अपनी एंट्री को अभी कंफर्म नहीं किया है, लेकिन अगर उमर लॉक अप का हिस्सा बनते हैं तो कंगना रनौत और उन्हें एक ही शो में देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होगा,

क्योंकि कंगना और उमर दोनों का अंदाज काफी धाकड़ है, ऐसे में दोनों के एक शो में होने से शो का एंटरटेनमेंट लेवल बढ़ सकता है.

लॉक अप शो की बात करें तो पहला सीजन ओटीटी पर ऑन एयर किया गया था. पहले सीजन के विनर मुनव्वर फारुकी बने थे.  शो को काफी पसंद किया गया था.

बोल्ड कंटेंट की वजह से कंगना के शो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फैंस अब दूसरे सीजन को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. वैसे आप उमर रियाज को लॉक-अप में दिखेगे.