JNU में आपस में लड़े छात्र, शिवाजी की जयंती पर आपस में भिड़े छात्र, जाने पूरा मामला
News 24Hours Hub: दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनीवर्सिटी में एक बार फिर से हंगामा हुआ है. छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर जेएनयू में बवाल हुआ है. रविवार को जेएनयू में नया विवाद खड़ा होता दिखा. जेएनयू में लेफ्ट और राइट विंग के स्टूडेंट के बीच झड़प हो गई. राइट विंग एबीवीपी का आरोप है कि छत्रपति शिवाजी का जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में अपमान हुआ. हालांकि, दोनों पक्ष एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं. छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर 19 फरवरी को जेएनयू में एबीवीपी की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया था, तभी ये झड़प हुई है.
हंगामे की वजह
जेएनयू के छात्र संघ कार्यालय में शिवाजी जयंती के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और वामपंथी सदस्यों के बीच झड़प हुई. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर विवाद शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं. दोषी ठहरा रहे हैं.
ABVP जेएनयू का आरोप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जेएनयू से जुड़े छात्रों का आरोप है कि जेएनयू में छात्र संघ कार्यालय में लेफ्ट छात्रों ने छत्रपति शिवाजी के चित्र से माला उतारा और तोड़-फोड़ कर वहां लगे महापुरुषों की तस्वीरों को फेंका.
शिवाजी की जयंती पर हंगामा
ABVP जेएनयू ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने छत्रपति शिवाजी की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम के तुरंत बाद वामपंथी छात्र वहां आ गए और माला उतारकर शिवाजी की तस्वीर नीचे फेंक दी.
दूसरे गट पर का आरोप
दोनों गुट एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे है जेएनयूएसयू ने आरोप लगाया है कि ABVP के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है. छात्रों पर हमला किया है. इसे देखते हुए एक गट ने कैंडल मिर्च निकल दिया। मारपीट में कई बच्चो को चोट भी लगी।