News24hourshub

फ्लाइट में हुई फिर से गंदी हरकत, यात्री के साथ हुआ ये कांड, जानें पूरा मामला

फ्लाइट में कांड करने वाले आरोपी की पहचान कर ली है। उसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है
 | 
plane

News 24Hours Hub: रिपोर्ट के मुताबित आरोपी अमेरिका में पढ़ाई करता है। अमेरिकन एयरलाइंस की दिल्ली-JFK की फ्लाइट में एक यात्री ने कथित तौर पर एक अन्य यात्री पर पेशाब कर दिया है. फ्लाइट में यूरिन कांड की घटना फिर से सामने आई है. आरोपी की पहचान कर ली गई है. प्रसाशन जल्द ही करवाई करेगा। 

 उसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है. हालांकि, पीड़ित का नाम अब तक उजागर नहीं किया गया है. उसकी पहचान को गुप्त रखा गया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी तक उसको शिकायत नहीं मिली है. अगर पीड़ित कार्रवाई करता है तो वह शिकायत जरूर करेंगे.

इस आरोपी ने की 'गंदी हरकत' से लोग हुए परेशान 

आईजीआई एयरपोर्ट डीसीपी ने बताया कि एक यात्री पर दूसरे यात्री द्वारा पेशाब करने की शिकायत मिली है. आरोपी की पहचान आर्य वोहरा के रूप में हुई है. वह अमेरिका में एक छात्र है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

अमेरिकन एयरलाइंस की दिल्ली-JFK की उड़ान में एक यात्री ने कथित तौर पर एक अन्य यात्री पर पेशाब करने की घटना आई।

एक यात्री द्वारा दूसरे पर पेशाब करने की शिकायत मिली है। आरोपी की पहचान आर्य वोहरा के नाम से हुई है। वह US में एक छात्र है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है:IGI एयरपोर्ट DCP

क्या पुलिस करेगी कार्रवाई उसके खिलाफ करवाई 

वहीं, स्टूडेंट के फ्लाइट में साथी यात्री पर पेशाब करने की घटना पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि हम घटनाओं के क्रम को लेकर एयरलाइन कंपनी के संपर्क में हैं. पीड़ित यात्री न तो अपना नाम सार्वजनिक करना चाहता है और न ही शिकायत दर्ज कराना चाहता है.

एयर इंडिया में 'यूरिन कांड' किया 

गौरतलब है कि हाल ही में शंकर मिश्रा नामक एक शख्स ने साथी बुजुर्ग महिला के ऊपर यूरिन कर दिया था. एयर इंडिया की फ्लाइट में ये घटना नवंबर में हुई थी. हालांकि, इसका खुलासा महीने भर से ज्यादा समय के बाद शिकायत का संज्ञान लेने पर हुआ था.