लड़का फेक ID बनाकर लड़कियों से करता था दोस्ती और फिर ब्लैकमेल, 50 से ज्यादा लड़कियों से करता था बात
News 24Hours Hub: फर्नीचर डिजाइनर हुआ गिरफ्तार। दिल्ली पुलिस के की करवाई। दिल्ली पुलिस की नार्थ डिस्ट्रिक्ट की साइबर थाना पुलिस ने एक 32 साल के इंटीरियर डिज़ाइनर को सोशल मीडिया पर युवतियों को परेशान करने और उनका सेक्सुअल हैरेशमेंट करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. आरोपी पेशे से फर्नीचर डिजाइनर है जो कई बड़ी फर्मों के लिए काम करता है. और इस आरोपी से कई सिम भी बरामत हुए।
इंस्टाग्राम पर बनाता था नकली प्रोफाइल
आरोपी लड़कों को फंसाने के लिए इंस्टाग्राम पर लड़कियों की नकली प्रोफाइल बनाता था और फिर उन्हें अपनी जाल में फंसकर उनकी गर्लफ्रेंड की निजी तस्वीरें और वीडियो ले लेता था. आरोपी लड़कियों के फोटो,वीडियो लेने करने के बाद उसे अन्य फर्जी प्रोफाइल का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया यानी इंस्टाग्राम अपलोड कर पर मैसेज भेजता था और उनकी व्यक्तिगत तस्वीरों और वीडियो के साथ उन्हें ब्लैकमेल करता था.
मोबाइल से मिली 50 से ज्यादा लड़कियों की तस्वीरें
आरोपी पर इस तरह से करीब 50 से अधिक लड़कियों के फोटो और वीडियो लेने का आरोप लगा है. इन लड़कियों की निजी जिंदगी का डाटा उसके मोबाइल फोन से बरामद हुआ है. वहीं इस आरोपी के पास से 1 आई-फोन, कई सिम कार्ड बरामद हुआ है. जिसका इस्तेमाल उसने ऐसे साइबर अपराधों के लिए किया था.
आरोपी से की गई कड़ी पूछताछ
इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस शातिर इंटीरियर डिजाइनर की कुंडली खंगालने के साथ यौन शोषण के ऐसे कई ऐसे मामलों के सुलझने की उम्मीद कर रही है. पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है.