Account Alert: एक क्लिक करते ही बैंक अकाउंट हो सकते है साफ, जानें कैसे बचें
News 24Hours Hub: साइबर ठग इन दिनों सुर्खियो में शा रहे है जोकि खाता केवाईसी और पैन कार्ड डीटेल अपडेट करने के नाम पर आए इस मैसेज में एक लिंक दिया गया था। बताया गया है कि इस लिंक पर क्लिक करते ही लोगों के बैंक अकाउंट साफ हो जाते है
साइबर ठग आज की तारीख में इतने शातिर हो चुके हैं कि कुछ ही सेकेंड में बैंक खाते से पूरी रकम निकाल लेते हैं। इन्हीं मामलों को देखते हुए मुंबई पुलिस ने हाल ही में लोगों के लिए एडवाइजरी तक जारी की है। इसमें कहा गया है कि किसी भी मैसेज या फिर मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें नही तो हो सकता है बैंक अकाउंट से सफाया
ठगी का शिकार होने से बचे
हाल ही में साइबर ठगों का शिकार होने से बचे एक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘अति-महत्वपूर्ण #एलर्ट – नीचे दिए नंबरों से बैंक फ्रॉड करने की कोशिश हमारे साथ की गई! हम समय रहते संभल गए और बच गये! दोस्तों आप लोग भी सचेत रहें, ऐसे SMS बहुत आ रहे हैं!
जब भी आपके बैंक से पैन/पता/KYC अपडेट के मैसेज आयेंगे तो नंबर से नहीं आयेंगे बल्कि उनपर लिखा होगा HDFC, ICICI, SBI आदि (यानी आपके बैंक का नाम होगा), न कि कोई नंबर! ऐसे मैसेज में बताए लिंक पर क्लिक बिल्कुल न करें!
मुंबई में 40 बैंक खाताधारकों के साथ ठगी
इसके अलावा कुछ ही दिन पहले मुंबई शहर में 40 बैंक खाताधारकों के साथ साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इन लोगों के मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया।
टीवी एक्ट्रेस के खाते से शातिरों ने निकली रकम
मुंबई में जिन 40 लोगों के साथ साइबर फ्रॉड हुआ, उनमें एक टीवी एक्ट्रेस श्वेता मेनन भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि श्वेता मेनन के पास इसी तरह का मैसेज आया। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो उसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर और पैनकार्ड आदि की डीटेल मांगी गई।
जब उन्हें ये डीटेल भरी तो उनके पास किसी महिला का फोन आया। फोन आने के बाद उसने मोबाइल पर आया ओटीपी मांगा, जिसके बाद खाते से 50 हजार रुपये से ज्यादा की रकम निकल गई। श्वेता मेनन ने मुंबई पुलिस से मामले की शिकायत की है।
ऐसे बचे साइबर फ्रॉड से
कोई भी बैंक आपका खाता संबंधी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता। साथ ही कहा जाता है कि बैंक संबंधी कोई भी पासवर्ड बैंक प्रतिनिधि को भी न बताएं।
अचानक मोबाइल पर आए मैसेज को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि शातिर मैसेज की भाषा इस तरह से लिखते हैं कि लोग उसे बैंक का ही मैसेज समझ लेते हैं और भ्रमित हो जाते हैं।
कई बार सोशल मीडिया मैसेंजर्स पर परिचित बनकर शातिरों के मैसेज आते हैं। ऐसे में उस परिचित को सीधे फोन करके मामला जानें।
किसी भी एटीएम बूथ पर अपने कार्ड को अनजान व्यक्ति को न दें। इससे आपके कार्ड की क्लोनिंग हो सकती है।
खुद को बैंक प्रतिनिधि बताने वाले शख्स के साथ कोई भी ओटीपी शेयर न करें।
बैंक जाकर ही कस्टमर केयर नंबर लें। उसे अपने मोबाइल फोन में फीड करें।
बैंक अकाउंट संबंधी किसी भी जानकारी के लिए सीधे बैंक में जाएं।