News24hourshub

MCD में दोंनो दलों के पार्षदों के बिच हुआ हंगामा, एफआईआर हुई दर्ज

MCD के हंगामे को देख कर पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ करवाई दर्ज कर ली गई है। इसमें AAP और बीजेपी दोनों शामिल है।
 | 
MCD

News 24Hours Hub: MCD के हंगामे में दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़े, जिसके चलते दिल्ली  के MCD सदन में हंगामा करने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. दिल्ली के कमला मार्केट थाने में FIR दर्ज की गई है. आम आदमी पार्टी  और बीजेपी  के पार्षदों पर FIR दर्ज की गई है. दोनों पार्टियों की तरफ से शिकायत दी गई थी.और पुलिस ने अपनी करवाई शुरू कर दी है  

24 फरवरी को MCD सदन में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान BJP और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था. आपस में मारपीट भी हुई थी. 24 फरवरी को हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था.

मारपीट के बाद FIR हुई  दर्ज

बता दें कि दिल्ली नगर निगम  सदन में पार्षदों के बीच हुई मारपीट को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायतें मिलीं. इनके आधार बनाते हुए कार्रवाई हुई.

MCD सदन में चले लात और घूंसे

जान लें कि दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय की तरफ से शुक्रवार को नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव में एक वोट को अवैध घोषित किए जाने के बाद बीजेपी और आप के पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई हुई थी. लात-घूंसे भी चले थे. पार्षद अशोक इस दौरान बेहोश हो गए थे. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

बोतलों से एक दूसरे पर किया हमला  

गौरतलब है कि हंगामे के चलते 27 फरवरी तक MCD सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. इस घटना के लिए बीजेपी और आप दोनों ने एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया था. MCD सदन में हुए हंगामे का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दोनों पार्टियों के पार्षद एक-दूसरे पर सेब और पानी की बोतलें फेंकते दिख रहे थे. एक अन्य वीडियो में महिला पार्षद एक-दूसरे को पीटते हुए दिखी थीं.