News24hourshub

ब्रिटेन में भी हुई पाकिस्तान की तरह टमाटर की किल्लत, बड़े स्टोर पड़े खाली

यूरोप के एक बड़े देश ब्रिटेन में आयी टमाटर की किल्लत क्या आप इसकी कल्पना कर सकते है 
 | 
tamato

News 24Hours HUb: पाकिस्तानमें रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली चीजों के बारे में तो रोजाना खबरें आ रही हैं लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि यूरोप के किसी देश से यह खबर आ सकती है. वो देश भी ऐसा देश नहीं, बल्कि महाशक्ति ब्रिटेन है. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में टमाटर की किल्लत हो गई है. 

वहां के सुपर मॉल्स में टमाटर के सेल्फ खाली पड़े हैं और ग्राहकों को इंतजार है कि जल्द टमाटर की किल्लत खत्म हो. कई यूजरों ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले हैं. लोग अपने पोस्ट में दावा कर रहे हैं कि केवल टमाटर ही नहीं, मॉल्स के स्टोर से बहुत कुछ खत्म हो रहा है. 

बारिस से तबाही 

बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में मोरक्को और स्पेन से टमाटर की सप्लाई होती है. मोरक्कों में पिछले 4 सप्ताह से बारिश हो रही है और वहां बाढ़ के हालात बने हुए हैं. इससे टमाटर की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है और सप्लाई चेन भी बाधित हुई है, जिससे टमाटर के अलावा अन्य फलों और सब्जियों की आवक प्रभावित हो रही है.

बारिस के कारण खराब हुई टमाटर की फसल 

मॉस्को और स्पेन में बारिस नहीं हुई इससे टमाटर की फसल पक नहीं पाई है, जिससे उसकी आवक प्रभावित हो रही है. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन के सुपर मार्केट के प्रबंधक किसानों के संपर्क में हैं और जल्दी ही इसकी कमी पूरी होगी।