News24hourshub

भारत के इस शहर में बना दुनिआ का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफॉर्म, जिसे गिनीज बुक में किया गया रिकॉर्ड

देश में विकास की गति बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसके चलते भारत में अब सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का नाम  गिनीज बुक में दर्ज कर लिया है। 
 | 
Rail line

News 24Hours Hub: भारत सरकार ने रेलवे को काफी हद तक सुधर लिया है जिसके चलते लोगो की जिंदगी बहुत ही बदल चुकी है भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ो लोग सफर करते हैं और यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क भी बन चुका है. रेलवे में लगातार नए-नए विकास हो जा रहे हैं और अब इसने दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का रिकॉर्ड अपने नाम करके बड़ी उपलब्धि हांसिल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली स्टेशन का  पर 'दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म' देश को सम्बोधित करते हुए समर्पित किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड गोरखपुर रेलवे स्टेशन के नाम था.

गिनीज बुक में दर्ज हुआ भारत का बे रेलवे प्लेटफॉर्म का नाम 

'दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म' देश को समर्पित होने के बाद  भारत का नाम गिनीज बुक अच्छे से दर्ज हो गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  ने ट्वीट कर बताया कि इस उपलब्धि  को 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' द्वारा भी मान्यता दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी लोगो के साथ शेयर  किया, जिसमें गिनीज बुक का सर्टिफिकेट दिखाया जा रहा है। इससे देश को बहुत ही फायदा होता है। 

1507 मीटर है इस रेलवे प्लेटफॉर्म की लंबाई

हुबली रेलवे स्टेशन पर बने प्लेटफॉर्म की पूरी लंबाई 1507 मीटर है, जो लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार किया  गया है.  हुबली स्टेशन पर पहले सिर्फ सिर्फ  5 प्लेटफॉर्म थे, जबकि इसमें  तीन नए प्लेटफॉर्म बनाए गए. इनमें से प्लेटफॉर्म नंबर 8 की लंबाई 1507 मीटर तक  है, जो दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कहा जाता  है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में क्षेत्र में संपर्क बढ़ाने के लिए होसपेटे-हुबली-तिनाईघाट खंड के विद्युतीकरण और उन्नत होसपेटे स्टेशन को भी राष्ट्र को ही समर्पित किया. जिससे देश का विकास और भी तीव्र गति से बढ़ेगा। लोगो को रोजगार प्राप्त होगा। 

रिकॉर्ड पहले गोरखपुर ने नाम था 

यह रिकॉर्ड पहले Gorakhpur Railway Station के नाम था और अब इसका दर्जा दूसरे प्लेटफार्म ने ले लिया, जिसकी कुल लंबाई 1366.33 मीटर है. इसके बाद केरल के कोल्लम जंक्शन पर बने प्लेटफॉर्म का नंबर सामने आता है, जिसकी कुल लंबाई 1180.5 मीटर है. इसके बाद तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन बना प्लेटफॉर्म का नाम सामने आता है जिसकी कुल लंबाई 1072.5 मीटर है.