News24hourshub

वरमाला पहनाते वक्त दूल्हे की स्टेज पर हुई मोत, वहज जानकर आप भी हो जायेगे हैरान, जानें

 DJ की तेज आवाज के चलते दूल्हे को स्टेज पर हार्ट अटैक आ गया। जिसके चलते दूल्हे की वही मौत हो गई। खुशी का माहौल मातम में बदल गया। 
 | 
marrige man afeter marrige death

News 24hours Hub: बिहार के सीतामढ़ी  जिले के सोनबरसा प्रखंड में शादी समारोह में जयमाला स्टेज पर ही दूल्हे की मौत हो गई,दरअसल, यह पूरा मामला सोनबरसा प्रखंड के इंदरवा गांव की है.दूल्हे को हॉस्पिटल ले जाया गया डॉक्टरों ने उसे मृत कहा। 
 यहां बुधवार की रात परिहार प्रखंड के मनिथर गांव से सुरेंद्र कुमार की बारात आई थी. बारात आने के बाद शादी की रस्म अदायगी चल रही थी. द्वारपूजा सहित अन्य रीतिरिवाज हो गया था, महिलाएं पारंपरिक मंगल गीत गा रही थीं.

मातम में बदली विवाह की खुशियां 

इस बीच, जयमाल  का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया. जयमाल के लिए स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन पहुंच गए. जयमाल के बाद अचानक से दूल्हा बेहोश होकर स्टेज पर गिर पड़ा. दूल्हे को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

इसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई. ग्रामीणों के मुताबिक, जयमाल के बाद दोनों पक्षों के लोगों की दूल्हा और दुल्हन के साथ फोटोग्राफी भी हो चुकी थी.

दूल्हे को हो रही थी दिक्कत

बुधवार को परिहार के मनिथर से सोनबरसा के इंदरवा गांव में आई हुई थी. मृतक के बड़े भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि घर से बारात निकली थी. तब तक सुरेंद्र ठीक था. लेकिन, जलमासा से बारात दरवाजा लगाने के लिए निकलने के दौरान बजाए गए डीजे के समय से ही उसके द्वारा आवाज को कम करने के लिए कहा जा रहा था. 

दरवाजा लगने के वक्त भी सुरेंद्र आवाज कम करने को कह रहा था. लेकिन, किसी ने ध्यान नहीं दिया. इस घटना के दूल्हे और दुल्हन के गांव में मातम पसर गया. चिकित्सकों के मुताबिक सुरेंद्र की मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना है.