News24hourshub

होली से पहले महंगा हुआ गैस स‍िलेंडर, कीमत में हुई 50 रुपय तक की बढ़ोतरी

स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपय हो चुकी है। इससे आम लोगो का जीवन हुआ प्रभावित। 
 | 
LPG

News 24Hours Hub: तेल कम्पनियो ने होली से पहले दिया बड़ा झटका। होली से पहले आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा . घरेलू गैस कंपन‍ियों ने लंबे समय बाद घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में 50 रुपये तक बढ़ा दी . राजधानी द‍िल्‍ली में 14.2 क‍िलो वाले घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई है. इससे आम आदमी की जैब पर पड़ेगा फर्क 

अभी तक यह स‍िलेंडर 1053 रुपये में म‍िलता था. नई कीमतें 1 मार्च से प्रभावी हो गई हैं. इससे पहले तेल कंपन‍ियों की तरफ से 6 जुलाई, 2022 को कीमत में इजाफा क‍िया गया था. उस समय भी कंपन‍ियों ने स‍िलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी और यह बढ़कर 1053 रुपये का हो गया था.

1769 रुपये था कल तक रेट  होगा 

प‍िछले कई महीनों से कमर्श‍ियल एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में ग‍िरावट देखी जा रही थी. लेक‍िन इस बाद तेल कंपन‍ियों ने 19 क‍िलो वाले व्‍यावसाय‍िक LPG गैस स‍िलेंडर की कीमत में जबरदस्‍त इजाफा क‍िया है. इस बार कंपन‍ियों ने कीमत में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की है. 

इस बढ़ोतरी के साथ ही गैस स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपये पर पहुंच गई है. इससे पहले यह स‍िलेंडर 1769 रुपये में म‍िलता था. 1 जनवरी को इस स‍िलेंडर की कीमत में 25 रुपये की तेजी आई थी.

इससे पहले कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में प‍िछले कई महीने से ग‍िरावट देखी जा रही थी. 1 मई 2022 को कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत र‍िकॉर्ड 2355.50 पर थी.