त्रिपुरा में BJP 60 में से 25 सीटों पर आगे, त्रिपुरा में BJP आगे देखी जा रही है
News 24Hours Hub: इन नतीजों का लोगो को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है त्रिपुरा विधानसभा की 60 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आएंगे. यहां 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 23.13 लाख वोटर्स में से 89.90 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. मतगणना के लिए तैयारियां त्रिपुरा में पूरी हो चुकी हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. काउंटिंग 5 से 8 राउंड में होगी.
दोपहर तक रुझान स्पष्ट होने की उम्मीद है. वोटों की गिनती के मद्देनजर त्रिपुरा में धारा 144 लागू कर दी गई है. त्रिपुरा में करीब 25 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में अलग-अलग पार्टियों के 259 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं
त्रिपुरा में अभी बीजेपी सरकार है. बता दें कि बीजेपी और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा गठबंधन सत्ता पर कब्जा बरकरार रखना चाहता है. वहीं, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन सत्ता से बीजेपी गठबंधन को हटाने की कोशिश में है. वहीं, क्षेत्रीय संगठन टिपरा त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरा है.चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. त्रिपुरा चुनाव रिजल्ट का लेटेस्ट अपडेट यहां जानिए.
02 March 2023
त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत के करीब पहुंची
त्रिपुरा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी विरोधियों से काफी आगे चल रही है. बीजेपी 28 सीटों पर आगे है और बहुमत के लिए 31 सीटें चाहिए.
08:14 AM
त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त मिलती नजर आ रही है
त्रिपुरा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त मिली है. बीजेपी 22 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन 5 और टिपरा 2 सीटों पर आगे है.
08:08 AM
त्रिपुरा में 6 सीटों पर बीजेपी आगे
त्रिपुरा में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में BJP 6 सीटों पर आगे है.
08:00 AM
काउंटिंग हुई शुरू
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. थोड़ी देर में त्रिपुरा चुनाव का पहला रुझान आएगा.
07:55 AM
त्रिपुरा चुनाव के नतीजे आज
त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटें हैं. त्रिपुरा में 16 फरवरी को चुनाव हुआ था. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे.
07:52 AM
थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. राज्य में बीजेपी गठबंधन, लेफ्ट कांग्रेस गठबंधन और टिपरा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.