News24hourshub

जानें कौन है Rolls Royce का मालिक, कौन चलाता है इस पूरी कम्पनी को

आज के समय के Rolls-Royce की गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है और लाखो लोगो का सपना इस गाड़ी को खरीदने का है। जिसके चलते लोग इसे बेहद पसद करते है। इसके लक्जरी लुक के लोग बेहद दीवाने है। 
 | 
rrr

News 24Hours Hub: Rolls-Royce कंपनी की स्थापना 1904 में की गई है। इसकी शुरुवात चार्ल्स रोल्स और हेनरी रॉयस द्वारा की गई थी. जिसके चलते आज इस कार की डिमांड पुरे वर्ल्ड में बढ़ती जा रही है और लोग इसके दीवाने है। बदलते समय के साथ Rolls-Royce में काफी हद तक बदलाव भी किये गए है जिसके वजह से बाजार में इसकी डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसकी बेहद जबरदस्त लुक के लोग दीवाने है और इसको देखना भी बहुत पसंद करते है इसके लग्जरी स्टाइल को देख कर लोग ऐसे अधिक पसंद करते है। 

मौजूदा समय में रोल्स-रॉयस कंपनी का स्वामित्व बीएमडब्ल्यू समूह के पास है इसकी वजह से इसमें इतना बेहद दमदार इंजन आता है और इसकी परफॉरमेंस अधिक बेहतर होती है। बीएमडब्ल्यू समूह द्वारा रॉयल्स रॉय की गाड़ियों का इंजन बनाया जाता है। रॉयल्स रॉय ने बीएमडब्लू के साथ  1998 में एक सौदे के तहत रोल्स-रॉयस का अधिग्रहण किया था। जिसके कारन  रोल्स-रॉयस की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ती गई और लोगो के लिए यह बहुत बड़ी ब्रांड बनकर सामने आयी और लोगो ने इसे बेहद पसंद भी किया। 

समय बीतने के साथ-साथ रोल्स-रॉयस लोगो की पसंद बनती चली गई और लोगो ने भी इसे बेहद पसंद करना अनुचित समजा। 1998 में विकर्स ने रोल्स-रॉयस को फॉक्सवैगन समूह को बेचा, जिसने फिर बीएमडब्ल्यू को अधिकार बेच दिए. जिसके चलते कम्पनी अगले वयक्ति के पास चली गई। जिसके चलते  रोल्स-रॉयस आज लक्सरी ब्रांड में शामिल है। और इसकी सेफ्टी को देखते हुए अमीर लोग इसे खरीदना बेहद पसंद करते है। जिसकी वजह से उनकी शान बढ़ती है रोल्स-रॉयस सिर्फ लग्जरी कारों का उत्पादन ही नहीं करती बल्कि विमान और जहाजों के लिए हाई-परफॉर्मेंस इंजन का भी निर्माण करती है. जिसकी वजह से उन्हें बेहद फयदा होता है। 

रॉल्स-रॉयस की भारत में कई कारें बिक्री के लिए अच्छी तरह से उपलब्ध हैं। यह कंपनी भारत में केवल 5 मॉडल लॉन्च कर चुकी है और जल्द ही नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में रॉल्स-रॉयस की जो कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं लुगरी लुक के चलते भारत में भी लोग इसके दीवाने बन चुके है। इसकी एक लुक देखने के लिए बाजार में लोगो की  भीड़ उमड़ पड़ती है। ब्रिटिश की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी रोल्स रॉयस ने एक नई फैंटम सिंटोपिया सेडान कार के केवल एक यूनिट को तैयार किया है. इसके रंग को आप अपने तरिके से भी तैयार करवा सकते है और अपने तरिके उठा सकते है। इस लग्जरी कार में स्टार-एम्बिएंट लाइट्स वाला शानदार और आरामदायक केबिन दिया गया है. वहीं इसके दरवाजों को खोलते ही चमड़े की चादर से बने 3D वीविंग वॉटर हेडलाइनर दिख जाते हैं  जिसकी वजह से उन्हें बेहद फयदा होता है। बाजार में इसकी डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है।