News24hourshub

Best Selling Cars: भारतीय जनता को बेहद पसंद आ रही हैं ये 10 कारें, यहां देखें पूरी लिस्ट

पिछले महीने यानि मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में से मारुति स्विफ्ट टॉप पर रही है. इसके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर वैगनआर और फिर  ब्रेजा, बलेनो, टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा, मारुति डिजायर, मारुति ईको, टाटा पंच और मारुति ग्रैंड विटारा रही है.

 | 
grand vitara

News 24Hours Hub, New Delhi: बीते मार्च के महीने में सबसे ज्यादा बिकी 10 कारों में से कुछ सेगमेंट बहुत पॉपुलर रहे है. इंडियन मार्किट में सबसे टॉप पर जो गाड़ी बिकी है, वो है  मारुति स्विफ्ट। इसके बाद लिस्ट में वैगनआर, ब्रेजा, बलेनो, टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा, मारुति डिजायर, मारुति ईको, टाटा पंच और मारुति ग्रैंड विटारा ये सब कारें रही है.

अब इन सब कारों में अगर देखा जाए तो 5 मॉडल SUV सेगमेंट के ही हैं. यानी, मार्च 2023 में बिकी टॉप-10 कारों में 50 फीसदी मॉडल SUV सेगमेंट से हैं. इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि भारतीय मार्किट में और देश के लोगों को SUV की कितनी डिमांड है. इससे पता चलता है कि देश की 50 फीसदी जनता SUV को पसंद कर रही है. 

सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

-- Maruti Swift की मार्च 2023 में 17,599 यूनिट्स बिक्री हुई हैं जबकि बीते साल मार्च 2022 में 13,632 यूनिट्स बिक्री हुई थीं. यानी, बिक्री में 29% का बढ़ावा हुआ है.

-- Maruti Wagon-R की मार्च 2023 में 17,305 यूनिट्स बिक्री हुई हैं जबकि बीते साल मार्च 2022 में 24,634 यूनिट्स बिक्री हुई थीं. यानी, इस साल बिक्री में 30% की गिरावट देखने को मिल रही है.

-- Maruti Brezza की मार्च 2023 में 16,227 यूनिट्स बिक्री हुई हैं जबकि बीते साल मार्च 2022 में 12,439 यूनिट्स बिक्री हुई थीं. यानी, बिक्री में 30% का बढ़ावा हुआ है.

-- Maruti Baleno की मार्च 2023 में 16,168 यूनिट्स बिक्री हुई हैं जबकि बीते साल मार्च 2022 में 14,520 यूनिट्स बिक्री हुई थीं. यानी, बिक्री में 11% का बढ़ावा हुआ है.

-- Tata Nexon की मार्च 2023 में 14,769 यूनिट्स बिक्री हुई हैं जबकि बीते साल मार्च 2022 में 14,315 यूनिट्स बिक्री हुई थीं. यानी, बिक्री में 3% का बढ़ावा हुआ है.

-- Hyundai Creta की मार्च 2023 में 14,026 यूनिट्स बिक्री हुई हैं जबकि बीते साल मार्च 2022 में 10,532 यूनिट्स बिक्री हुई थीं. यानी, बिक्री में 33% का बढ़ावा हुआ है.

-- Maruti Dzire की मार्च 2023 में 13,394 यूनिट्स बिक्री हुई हैं जबकि बीते साल मार्च 2022 में 18,623 यूनिट्स बिक्री हुई थीं. यानी, इस साल बिक्री में 28% की गिरावट आई है.

-- Maruti Eeco की मार्च 2023 में 11,995 यूनिट्स बिक्री हुई हैं जबकि बीते साल मार्च 2022 में 9,221 यूनिट्स बिक्री हुई थीं. यानी, बिक्री में 30% का बढ़ावा हुआ है.

-- Tata Punch की मार्च 2023 में 10,894 यूनिट्स बिक्री हुई हैं जबकि बीते साल मार्च 2022 में 10,526 यूनिट्स बिक्री हुई थीं. यानी, बिक्री में 3% का  बढ़ावा हुआ है.

-- Maruti Grand Vitara की मार्च 2023 में 10,045 यूनिट्स बिक्री हुई हैं. इसका बीते साल मार्च (2022) का कोई बिक्री आंकड़ा नहीं है क्योंकि तब यह बिक्री के लिए उपलब्ध ही नहीं थी.

टॉप-10 में इस बार शामिल हुई Grand Vitara

इस बार मार्च 2023 वो पहला महीना ऐसा रहा है जब मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा टॉप-10 बिकने वाली कारों की लिस्ट में जगह बनाने में सफल रही है. इससे पहले भी ग्रैंड विटारा की बहुत अच्छी बिक्री हो रही थीं लेकिन टॉप-10 कारों में जगह बनाने में नाकाम रही थी.

हालांकि, मार्च में भी यह 10वें नंबर पर ही रही है. जिस कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की यह गाड़ी है, उसी सेगमेंट की हुंडई क्रेटा 14,026 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप-10 बिकने वाली कारों की लिस्ट में छठें नंबर पर रही है.